


भागलपुर: भागलपुर के अर्चना विवाह भवन के एक कमरे से शराब की बोतल और आपत्तिजनक सामान बरामद होने से हड़कंप मच गया है। यह घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित अर्चना विवाह भवन की है, जिसके प्रोपराइटर अर्चना साह हैं। उनके पति सोमनाथ साह ने इस घटना पर चुप्पी साधी और होटल के रूम में शराब की बोतल और आपत्तिजनक सामान के बारे में जानकारी देने से इंकार किया। सोमनाथ ने कहा कि होटल में शादी समारोह और बर्थडे पार्टियां होती हैं, लेकिन उन्हें इस बात का कोई पता नहीं है कि शराब की बोतल और कंडोम के पैकेट वहां कैसे पहुंचे।

सूचना मिलने पर मोजाहिदपुर थाना पुलिस और 112 की टीम ने अचानक अर्चना विवाह भवन पर छापेमारी की। पुलिस ने शराब की बोतल और कंडोम के पैकेट को बरामद किया। पुलिस की जांच जारी है, और वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये सामान विवाह भवन में कैसे पहुंचा। इस मामले ने विवाह भवन को शक के दायरे में ला दिया है, और पुलिस पूरे परिसर की छानबीन कर रही है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस जांच के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और विवाह भवन की जिम्मेदारी किस पर डाली जाती है।
