नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को देर रात चचेरे भाई के साथ आपत्तिजनक स्थिति में ससुराल वालों ने पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। मामला प्रतापनगर कदवा का है।
पिछले पांच साल की कहानी:
महिला ने पांच वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते गांव के ही एक युवक से शादी की थी। युवती के परिजनों ने तब कदवा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जो अब नवगछिया व्यवहार न्यायालय में विचाराधीन है। हालांकि, परिजनों ने बाद में महिला की शादी दूसरी जगह कर दी।
चचेरे भाई से रिश्ते का खुलासा:
शादी के बाद महिला का अपने चचेरे भाई से प्रेम संबंध हो गया। दोनों गुपचुप तरीके से मिलते रहे। इस बात की जानकारी विवाहिता के ससुराल वालों को हुई, तो उन्होंने लड़की के मायके वालों को सूचित किया। लेकिन मायके वाले इसे मानने को तैयार नहीं थे।
रात में पकड़े गए:
घटना रात करीब दो बजे की है, जब युवक महिला के ससुराल पहुंचा। ससुराल वालों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। महिला का पति चार महीने पहले कमाने के लिए बाहर गया हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई:
कदवा थाना प्रभारी सुजीत वारसी ने बताया कि महिला के देवर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बोड़वा टोला निवासी युवक को नामजद आरोपित बनाया गया है। महिला को उसके मायके वालों को सौंप दिया गया, जबकि आरोपित युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया।
समाज में हलचल:
घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। परिजनों और समाज के बीच यह घटना सामाजिक मूल्यों और रिश्तों पर सवाल खड़े कर रही है। मामले की जांच जारी है।