


नवगछिया – खरीक बाजार के मोमिम टोला निवासी समीना खातून ने सुपौल वार्ड नंबर 14 निवासी अपने पति सिकंदर आलम समेत ससुराल पक्ष के कुल 12 लोगों के विरूद्ध दहेज मांगने, नहीं देने पर प्रताड़ित करने और लगा दबा कर जान मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया महिला थाने में आवेदन दिया है. समीना खातून का कहना है उसके पिता से डेढ़ लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
