- सफल दांपत्य जीवन के लक्ष्य के साथ घरों के लिये रवाना हुए वर वधु
नवगछिया के तेतरी दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद आयोजकों द्वारा सभी नवविवाहित 13 जोड़ियों को विदाई दी गयी. अभी सफल दाम्पत्य जीवन जीने की शपथ लेते हुए अपने अपने घरों के लिए रवाना हुए. वर वधुओं और उनके परिजनों ने आयोजन की सराहना करते हुए शामिल सभी लोगों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया. वर – वधुओं को उपहार स्वरूप में विवाह के वस्त्र, श्रृंगार का सामान, घरेलू उपयोग का बर्तन, खाद्य पदार्थ प्रदान किया गया. वर वधु को सहृदय आशीर्वाद देने के लिए समाज के सभी वर्गों के लोग आगे आए. इस वैवाहिक कार्यक्रम में लगभग 8 जिले के विभिन्न गांवों से वर वधुओं और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया. तेतरी दुर्गा मेला कमेटी अध्यक्ष रमाकांत राय ने कहा पूरे भागलपुर जिले के लिए अद्भुत कार्यक्रम और स्मरणीय रहा. कार्यक्रम का संयोजन अभाविप के अनुज चौरसिया ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बबलू चौधरी, मुकेश राय, रितेश रंजन, पंकज सिंह, चंद्रगुप्त साह, प्रवीण भगत हिमांशु भगत सिंह, पंकज भारती,सज्जन भारद्वाज, प्रभु प्रिंस बालकृष्ण, गुड्डू ,दीपक,अजय कश्यप, अरविंद सिंह, सुबोध ठाकुर, सेम्पू दा, अजीत चौधरी पप्पू, विशाल गुप्ता, निरंजन साह, साक्षी, कोमल, रीया ठाकुर, शालू, सिंकू, कोमल ने भागीदारी दी.