

नवगछिया : कदवा दियारा खैरपुर मध्य विद्यालय में भागलपुर वन प्रमंडल की ओर से वन्यजीव जागरूकता अभियान के तहत गरुड़ समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया । वन प्रमंडल पदाधिकारी सुश्री श्वेता कुमारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम में गरूड़ संरक्षण पर स्थानीय लोगों से विशेष चर्चा किया गया, लोगों से गरुड़ के संरक्षण पर रूबरू हुए एवं उनकी समस्या पर त्वरित कार्रवाई करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने पर विचार वक्त किया। गरुड़ संरक्षित क्षेत्र को विकसित करने पर स्थानीय समुदाय से राय ली गयी । जिसमें पक्षी विशेषज्ञ श्री अरविंद मिश्रा , वनों के क्षेत्र पदाधिकारी श्री पृथ्वीनाथ सिंह, जयनंदन मंडल, गरुड़ गार्जियन, गरुड़ सेवियर, गरुड़ सेविका, वनपाल सोनी कुमारी, वनरक्षी अजित कुमार, अमरेश कुमार, अनुराधा सिन्हा, कल्पना कुमारी, सुमित कुमार एवं अन्य वन्यजीव प्रेमी उपस्थित हुए।
