बिहपुर विधानसभा के नारायणपुर प्रखंड में 54 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि नारायणपुर प्रखण्ड के कुल 115 बूथ में 54.13 प्रतिशत मतदान हुआ है.मतदान के लिए विभिन्न गांव के विभिन्न बुथों पर सुबह से ही लोगों ने कतारबद्ध होकर मतदाता ने उत्साह के साथ मतदान किया.खास कर महिला वृद्ध एवं युवाओं में मतदान के प्रति जागरूक देखा गया.बैकंठपुर दुधैला पंचायत के गंगा दियारा के बुथों पर घुड़सवार उड़नदस्ता टीम के साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखा.दिन भर प्रसाशनिक पदाधिकारी की गाड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में दौड़ती रही.बोकस वोटिंग को लेकर विभिन्न बुथों पर से शिकायत आती रही शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार, थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ बुथों पर पहुंच जायजा लेते देखे गए.
वहीं नगड़पारा उत्तर पंचायत के चकरामी ब्राह्मण टोला के मतदाता ने गांव में ही मुहल्ले में विद्यालय रहने के वावजूद दो किलोमीटर दुर नारायणपुर हाई स्कूल में बुथ साजिश के तहत बताया वहीं जयपुर चुहर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या दो के मतदाता को दो किलोमीटर दुर मध्य विद्यालय बलाहा पुरब नवोदय चौक के पास बूथ बना दिया गया रायपुर पंचायत के मनोहरपुर के मतदाता को तीन किलोमीटर दुर तेलडीहा गांव में मतदान केंद्र बनाए जाने पर मतदाता में रोष था मतदाता के लिए अपने अपने समर्थकों के द्वारा आने जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई थी.