0
(0)

सदियों से चली आ रही परंपरा के साथ ग्रामीणों ने भक्ति भाव में किया विसर्जन

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में चल रहे तीन दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी का शुक्रवार की संध्या प्रतिमा विसर्जन के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया । श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव बुधवार की रात्रि भगवान श्री कृष्ण लाल के जन्मोत्सव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा से प्रारंभ हुई थी वहीं गुरुवार को दिन मेला व कीर्तन भजन का आयोजन किया गया इसके अलावा शुक्रवार को विसर्जन पूजन के बाद ग्रामीणों द्वारा पूरे भक्ति भाव जय घोष दर्जनों जयकारों के साथ पूरे गांव में भ्रमण करने के बाद प्रतिमा को स्थानीय गंगा घाट पर विसर्जित कर दिया गया । इस दौरान गोपालपुर थाने के कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे जो शांति व्यवस्था को बहाल रखने में सफल रहे । मौके पर ग्रामीण सह पंचायत समिति सदस्य मनोज झा ने बताया कि गोसाई गांव में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार आज भी ग्रामीण एकजुट होकर जन्माष्टमी मानते हैं साल का यह पहला मेला होता है जो भादो से शुरू होता है और इसमें स्थानीय व ग्रामीण लोग पहुंच कर काफी मेले का भी आनंद लेते हैं । भादो मास में लगने वाले मेला व भगवान श्री कृष्ण के चमत्कारी बाल्या रूप की यहां पूजा अर्चना होती है । बारिश व कीचड़ का मौसम होने के कारण थोड़ी कठिनाई होती है लेकिन वह भी बहुत ही अच्छा लगता है । मौके पर विधि व्यवस्था के व्यवस्थापक ज्ञानेंद्र झा उर्फ विरो झा ने बताया कि पूर्व समय से ही उनके परिवार के द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है और उसे ही व निभाते हुए आ रहे हैं । मंदिर में शुक्रवार को स्थानीय भजन कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति हुई दिन भर कीर्तन भजन चलता रहा । वहीं संध्या में भगवान श्री कृष्ण लाल के मेड़ पर स्थापित प्रतिमा को विसर्जन के लिए मंदिर के गर्भ गृह से बाहर निकाला गया । मेड़ पर भगवान श्री कृष्ण के अलावा माता यशोदा, माता देवकी, वासुदेव जी महाराज एवं गणपति जी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई थी । गोसाई गांव के नवयुवक व युवा वर्ग द्वारा अपने कंधे पर लेकर प्रतिमा को पूरे गांव में घुमाया गया इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण के अलावे श्रद्धालु मौजूद थे । प्रतिमा के मेड को गोसाई गांव के ठाकुरबाड़ी, राय बाबा स्थान से घूमते हुए भ्रमण करते हुए बड़ी गंगा घाट ले जाया गया जहां श्री कृष्ण लाल की प्रतिमा का शांतिपूर्ण व जय घोष के बीच विसर्जन कर दिया गया । प्रतिमा विसर्जन के साथ ही तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव संपन्न हो गया । वहीं दिन भर फुहार वाली बारिश के बीच भी मेले में लोगों की भीड़ लगी रही । मेलों में छोटे बड़े बच्चों ने भी जमकर लुफ्त उठाया । मेले में आकर्षक में नाव झूला बड़ा, नाव झूला छोटा, मिक्की माउस सहित सैकड़ो दुकानें सजी थी जिसमें स्थानीय व ग्रामीणों ने खूब आनंद किया ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: