नवगछिया – रंगरा प्रखंड के तीन टंगा दियारा स्थित कटाव स्थल पर जायजा लेने के दौरान पत्रकारों के एक सवाल के जवाब के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि पूर्णिया प्रमंडल में अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान सीमांचल के इलाके में विदेशी घुसपैठिए द्वारा राज्य में घुसपैठ की बात प्रकाश में आई है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिन के दौरान सीमा पार के विदेशी घुसपैठिए सीमांचल के इलाके होते हुए बिहार में प्रवेश कर रहे हैं विदेशी लोग अवैध रूप से व्यापारी बनकर यहां घुस जाते हैं और स्थानीय लोगों मदद से फर्जी तरीके से जमीन के कागजात बनवा लेते हैं. वे धीरे-धीरे यहां की नागरिकता हासिल कर लेते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि घुसपैठ के मामले को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में अवगत कराया गया है. सरकार द्वारा विदेशी घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा पर सुरक्षा बलों द्वारा सतत निगरानी की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि विदेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर यहां से खदेड़ा जाएगा और आगे घुसपैठ नहीं हो इस पर केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारें कडाई से कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे देश में सर्वधर्म समभाव के सिद्धांत पर सरकार चल रही है. यहां सभी धर्मों के लोगों को आदर एवं सम्मान के साथ उनका हक दिया जाता है. मगर विदेशी घुसपैठ को हमारी सरकार कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
नवगछिया :व्यापारी बनकर सीमांचल में घुस रहे हैं विदेशी घुसपैठिए घुसपैठिए को रोकने के लिए सीमा पर हो रही सतत निगरानी – रामसूरत राय ||GS NEWS
नवगछिया रंगरा चौक September 17, 2021 September 16, 2021Tags: Vyapari bankar