


नवगछिया। व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को अधिवक्ता संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एकदूसरे को होली की शुभकामना दी। मौके पर पुआ पकवान खाया गया। वही अधिवक्ताओं ने होली और जोगीरा गाकर खूब मस्ती भी किया। मौके पर राधाकृष्ण सिंह, अजीत कुमार, रजनीश कुमार सिंह, हिमांशु यादव, अजीत कुमार, कुंदन चौधरी, राजेश रंजन, अरूण सिंह, अनुज चौधरी, कृष्ण कुमार आजाद, रविन्द्र कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।

