नवगछिया। हाल ही में भवानीपुर राजधाम, पूर्णिया के व्यवसायी गोपाल यादुका की उनके व्यवसायिक परिसर में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, जिससे बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन में आक्रोश फैल गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही समूचा समाज स्तब्ध हो गया।
30 जून, रविवार को प्रदेश के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के निवास स्थान पर पहुंचकर रोष व्यक्त किया। उत्तर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया और बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी ने संयुक्त रूप से पीड़ित परिवार को संबल प्रदान किया। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार केजरीवाल और नवगछिया शाखा के महामंत्री विनोद केजरीवाल ने भी इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया।
बिहार के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लगभग 20 सदस्यीय शिष्ट मंडल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और सरकार से त्वरित एवं सही दिशा में कार्रवाई की मांग की। तय हुआ कि इस हत्याकांड के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। मारवाड़ी सम्मेलन और मारवाड़ी युवा मंच ने इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा की।
कुछ सदस्यों ने तत्काल कटिहार जाकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात कर सहयोग का आग्रह किया। गोपाल यादुका हत्याकांड के मुख्य आरोपित को पकड़ने, सीबीआई और एसआईटी से उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए समाज के प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। मौके पर श्याम सुंदर भीमसेरिया, रमेश कुमार केजरीवाल, प्रदीप सिंधी, विनोद केजरीवाल, सुमित चमरिया, श्याम सुंदर भरतिया, सूरज जालान और संजय चूड़ीवाल उपस्थित थे।