भागलपुर: बीती रात ललमटिया इलाके के नसरतखानी मोहल्ला से ताड़पन बेचने महमतपुर गांव पहुंचे एक व्यापारी के पक्ष में उतरे लोगों के साथ गांव के दूसरे गुटों ने जमकर रोड़ेबाजी की। यह विवाद लगभग आधे घंटे तक चला, जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर मधुसूदनपुर थाना प्रभारी सफदर अली दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। महमतपुर की चंपा मसोमात ने बताया कि बाहर से ताड़पन बेचने आया व्यक्ति सूजन पासवान को ताड़पन लेकर पैसा नहीं दे रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ। सूजन पासवान का कहना था कि उसने ताड़पन पहले ही खरीदी थी और पैसा देने के लिए बाद में बुलाया था, लेकिन इस पर मारपीट शुरू हो गई और दोनों पक्षों के लोग पत्थरबाजी करने लगे।
रामपुर खुर्द पंचायत के सरपंच काशी तांती ने बताया कि जब घटना घटी, वह नाथनगर में थे। सूचना मिलने पर वह गांव पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। इस दौरान, मुनीलाल पासवान और डब्लू पासवान के बेटों ने उनके कार्यालय में तोड़फोड़ भी की। सरपंच ने बताया कि उनके भाई और पूर्व सरपंच का बेटा भी घायल हुए हैं। पंचायत के मुखिया गौतम पासवान के सामने ही यह घटना हुई, और जब सरपंच ने उनसे पूछा कि उनके रहते यह कैसे हुआ, तो मुखिया और उसके दोनों भाई मारपीट के लिए उतारू हो गए।