रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, शिक्षा जगत में एक बार फिर भागलपुर का नाम रौशन हो गया, जब भागलपुर के लाल ने जेपीएससी परीक्षा में 187 रैंक लाकर ना केवल अपना बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन कर दिया, दरअसल एकचारी दियारा स्थित एक छोटे से गांव जहां हर साल बाढ़ से प्रभावित होता है, और लोगों के पास ना तो खाने के लिए खाना होता है और ना तो रहने के लिए जगह, इतना मुश्किल होने के बावजूद भी शशि शेखर ने अपना हौसला नहीं खोया और जेपीएससी परीक्षा में परचम लहराया, जिसको लेकर गांव में.
सम्मान समारोह का आयोजन भी रखा गया हजारों की तादाद में पहुंचे लोगों शशि शेखर से गले मिले और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बूढ़े बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद भी दिए, आपको बता दें कि शशि शेखर पहली बार में उन्होंने जेपीएससी परीक्षा में 187 रैंक लाया, परिवार और गांव वाले बहुत खुश है, हालांकि पिता ने कहा खाने के लिए खाना नहीं होता था, लेकिन भुखे पेट शशि शेखर स्कूल जाता था, उन्होंने भूखे पेट भी स्कूल जाने के लिए नहीं छोड़ा था और आज उसी की सफलता है !