


नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना के खैरपुर कदवा चेक पोस्ट के पास पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अपराधी हथियार फेंक कर भाग गया. बताया गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर कदवा थाना अध्यक्ष नसीम अंसारी की अध्यक्षता में खैरपुर कदवा चेक पोस्ट के पास रात्रि वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान भटगामा की ओर से आ रहा मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने अपराधी का पीछा किया तो वह हथियार फेंककर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से लोडेड देसी कट्टा बरामद किया है. मोटरसाइकिल सवार के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

