भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जीरोमाइल पुल के समीप यात्री बस से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। एसएसपी बाबूराम ने बताया कि जीरोमाइल थाना अध्यक्ष कौशल मिश्रा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें 1 कुंटल 14 किलो गांजा बरामद किया गया है। गुप्त सूचना मिली थी की पूर्णिया से भारी मात्रा में गांजा भागलपुर लाया जा रहा है।
यात्री बस को चेकिंग के दौरान बस के अंदर बने तहखाने से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। मौके से पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इधर पुलिस तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। एसपी शुभम आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया जानकारी देते हुए बताया कि गांजा की तस्करी यहां के गांजा तस्कर पूर्णिया से किया करते हैं पूर्णिया से माल लाते हैं और छोटे-छोटे भागों में लाकर भागलपुर में सप्लाई करते हैं जानकारी मिलते ही यात्रियों से भरे बस की सघन चेकिंग की गई और 6 लोगों को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।