


बिहपुर:मंगलवार की शाम में बिहपुर पुलिस ने प्रखंड के बिहपुर वर्मासेल चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में धुत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार शराबी बभनगामा के मो.आजाद व उसके खगड़िया निवासी जीजा मो.निसरुल है। जिसे पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।

