नवगछिया के कोसी पार कदवा के गोला टोला में वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में एक मोटरसाइकिल, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस छोड़ कर भागे अपराधी का भाई कुछ देर बाद ही पुलिस पिकेट पर आ कर पुलिस से उलझ गया और मोटरसाइकिल छोड़ देने की जिंद करते हुए पुलिस के साथ ही गोली गलौज करने लगा. लिहाजा अपराधियों को संरक्षित करने और पुलिस से उलझने के मामले में उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति गोला टोला निवासी चंद्रशेखर कुमार सिंह है. पुलिस कार्यालय में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पत्रकारों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि गोला टोला में एक ही मोटरसाइकिल पर दो अपराधी हथियार लेकर घूम रहे थे.
जब वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने अपराधियों को रोका तो एक अपराधी ने पुलिस पर ही हेममेड पिस्टल तान दिया. लेकिन पुलिस जवानों ने दोनों अपराधियों को तुरंत घेर लिया और दबोचने का प्रयास किया. हालांकि दोनों अपराधी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे और मोटरसाइकिल, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस मौके पर ही छोड़ कर भाग गये. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि भागे हुए अपराधी की भी पहचान कर ली है. एक गोला टोला का ही छोटुवा नाम का अपराधी है. जो कदवा में ही हुए चर्चित कमलेश्वरी भगत हत्याकांड का मुख्य आरोपी है.
जबकि मधेपुरा जिले के भी एक थाना क्षेत्र के एक संगीन मामले में छोटुवा आरोपी था. वह फिलहाल जमानत पर बाहर है. दूसरा अपराधी भी गांव का ही बच्ची राम है. नवगछिया के एसपी ने कहा कि जल्द ही दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मामले में पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है. जबकि मामले की प्राथमिकी कदवा ओपी थाने में दर्ज कर ली गयी है. पुलिस की उक्त कार्रवाई में कदवा ओपी के छोटा दारोगा रामविनोद सिंह समेत अन्य पुलिस बल भी शामिल थे.