रिपोर्ट :-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, आए दिन शराब तस्कर शराब का व्यवसाय करने को लेकर अन्य राज्यों से अपने राज्य शराब लेकर आते हैं, इसके लिए शराब व्यवसाई कई तरह के हथकंडे आजमाते हैं ,परंतु प्रशासन भी काफी चौकस होते नजर आ रही हैं ,नए एसएसपी बाबूराम के भागलपुर आने से हर राज्यों के सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान को काफी चुस्त-दुरुस्त कर दिया गया है ,इसी क्रम में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनहौला मोड़ के निकट वाहन जांच करते एक स्कॉर्पियो गाड़ी BR,11PB,9995 झारखंड की ओर से.
आ रही थी, पुलिस को देखते ही स्कॉर्पियो तेजी से भागने लगी, वहीं भागते ही गस्ती गाड़ी पर तैनात जगदीशपुर थाना के विशेषण यादव अपने दल बल के साथ पीछा करते करते हुए पुरानी रोड से पीछा करते हुए आगे चानन नदी की तरफ भागा वही नदी में पानी होने के कारण शराब कारोबारी भागने में सफल रहा, वही गाड़ी टोचन करके जगदीशपुर थाना लाया गया और जांच किया तो उसमें 10 कार्टून विदेशी शराब मिला, यह जानकारी थाना अध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने दिया।