भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर-2 के समीप दो मुर्गा दुकानदार के बीच वाहन पार्किंग को लेकर जमकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान अजमेरी मीट हाउस संचालक बबलू कुरैशी ने चाकूबाजी शुरू कर दी। घटना में मोहम्मद शोराव कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया। धारदार हथियार से मोहम्मद शोराव के गले पर हमला किया है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आपातकालीन 112 के टीम ने प्रारंभिक इलाज के लिए भागलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
मामले को लेकर घायल मोहम्मद शोराव कुरैशी के पिता मोहम्मद अख्तर कुरैशी ने बताया कि दुकान के सामने गाड़ी लगाने को लेकर बहसबाजी हुई। इसी दौरान बबलू कुरैशी ने धारदार चाकू से गले पर हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल कई सालों से मीट हाउस का दुकान चलाते है घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद तिलकामांझी पुलिस सदर अस्पताल पहुँची हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले घायल को बेहतर उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया था। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। इस पूरे मामले को लेकर भागलपुर की स्थिति एसपी श्री राज ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।