नवगछिया : विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन गतिविधि तेज कर दी है. रविवार की संध्या समय जो नवगछिया जीरो माईल में एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के नेतृत्व में संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया वाहन सहित मालवाहक वाहनों, प्राइवेट चार पहिया वाहनों की जांच की गई. इस दौरान ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने वाले वाहन चालको से जुर्माना वसूला किया गया. इस कार्रवाई के दौरान एसडीपीओ दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास सहित पुलिस बल शामिल थे.
एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार पुलिस द्वारा चलाई जाएगी. नए नए स्थानों पर औचक चेकिंग अभियान चलेंगे. एसपी ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर अपराधियों की गतिविधियों पर चेकिंग अभियान के तहत मोनिटरिंग की जा रही है. सुरक्षा जांच के साथ साथ ट्रैफिक नियमों की भी जांच की जा रही है. इस अभियान में मुख्य रूप से अपराधियों की गिरफ्तारी एवं शराब की रिकवरी को लेकर चलाई जा रही है. मालवाहक वाहन, सबाड़ी वाहन एवं निजी वाहनों की जांच निरंतर किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि पूरे जिले के सभी थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.