


नवगछिया – संतमत सतसंग के आयोजन में उमड़ी भीड़ के कारण लगे जाम में फंस कर कई सतसंग प्रेमी परेशान दिखे. मकंदपुर चौक पर जाम में फंसे सतसंग प्रेमियों के कई वाहनों ने सतसंग में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया और वापस लौट गए. इधर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि एनएच पर जाम नहीं है, वाहनों को धीरे धीरे पास दिया जा रहा है. चुकी सतसंग स्थल पर बच्चे, महिलाएं और बूढ़े सड़क पार कर रहे हैं. इसलिये वाहनों के तेजगति परिचालन की अनुमति नहीं दी गयी है. सबों की जान कीमती है. एसपी ने कहा कि लोगों की अत्यधिक आवाजाही हो रही है. लेकिन पुलिस की सुरक्षा पर्याप्त है.
