


नवगछिया – मिल्की बहियार में धोबिनियां निवासी पीकू यादव की एक धेनू भैंस की मौत वज्रपात से हो गयी है. घटना के बाद पीकू यादव का परिवार गहरे सदमे में हैं. श्री यादव ने बताया कि उनके रोजी रोटी का साधन एक मात्र भैंस ही थी, आकस्मिक रूप से भैंस मर जाने के बाद वे बहुत दुखी हैं. आजाद हिन्द मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने पीड़ित पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है.
