नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में अवैध रूप से संचालित हो रहे आरा मिल को बंद करने को लेकर विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति के सदस्यों ने वन प्रमंडल पदाधिकारी भागलपुर को आवेदन देकर उसे तत्काल बंद कराए जाने की मांग की है. विश्वकर्मा कास्ट शिल्पी विकास समिति के प्रदेश संगठन सचिव रामसेवक शर्मा ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल में 19 आराम मिल अनुज्ञप्ति प्राप्त है. जबकि पूरे अनुमंडल में वर्तमान में 44 आरा मिल का संचालन हो रहा है.
25 आरा मिल अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है. आरा मिल का संचालन वन विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों से मिलीभगत से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन अवैध आरा मिलों पर सरकारी एवं अपरिपक्व लकड़ी की धड़ल्ले से चिराई की जा रही है. अवैध आरा मिल के संचालन होने से धड़ल्ले से इलाके के अपरिपक्व पेड़ों की कटाई की जा रही है और उसकी चिराई भी की जा रही है. जिससे पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ना आरंभ हो गया है.
अवैध आरा मिल संचालक पर्यावरण से कोई मतलब ना रखते हुए लकड़ियों की चिड़ाई कर रहे हैं और लकड़ियों का भंडारण भी किया जा रहा है. अवैध आरा मिल के संचालन से अनुज्ञप्ति धारी मिलों पर लकड़ी का आवक बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि वनपाल एवं वंरक्षी अमन कुमार द्वारा अवैध आरा मिलों से उगाही कर उसे संचालित कर रहे हैं.
अनुज्ञप्ति धारी मिलों पर धमकी दी जाती है कि अगर उच्च पदाधिकारी को अनुज्ञप्ति धारी द्वारा सूचित किया जाएगी तो बुरा अंजाम भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि पूरे मामले से वन प्रमंडल पदाधिकारी भागलपुर को अवगत कराया गया.
उन्होंने इस संदर्भ में कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया है. लेकिन आवेदन दिए 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर इस दिशा में कार्यवाही नहीं की जाती है तो विश्वकर्मा कास्ट शिल्पी विकास समिति के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. मौके पर विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा, जिला सचिव प्रदीप कुमार शर्मा, सीताराम सिंह, गोपाल शर्मा, उपेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, संजय शर्मा, हरीश साहू, अर्जुन शर्मा, विजय शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.