


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी वारंटी फुटूक यादव को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है.इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि एक मामले में फरार था जिसे पुलिस तलाश कर रही थी गंगा दियारा में गुरूवार को सरसों फसल लूट को लेकर चकरामी निवासी अखिलेश झा ने फुटूक यादव के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया था.
