


रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने भागलपुर एसएसपी का पदभार लिए 24 घंटे बिता नहीं है कि अपने काम के प्रति सक्रियता दिखने लगी, इसी बाबत आज एसएसपी बाबूराम ने अनुसूचित जाति, जनजाति महिला थाना का निरीक्षण किया ।भवन निर्माण के कार्य में होने वाले सामानों के गुणवत्ता पर भी उनका विशेष ध्यान रहा, ,साथ ही साथ अनुसूचित जाति जनजाति महिला थाना के एवं पुलिस लाइन के चाहरदीवारी में कुछ विवाद सामने आ रहे है साथ ही साथ चहारदीवारी के .

आसपास अतिक्रमणकारियों ने कुछ अतिक्रमण ही कर रखा है, उस पर भी उन्होंने कहा जल्द ही इस पर संज्ञान लिया जाएगा और इस पर कार्रवाई की जाएगी, फिर उन्होंने शस्त्रागार में रखे शस्त्र को ही देखा और वहां के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हम सभी दूसरों की रक्षा के लिए है हमारा हथियार हर समय तैयार रहना चाहिए, शस्त्रागार के अधिकारी से एसएसपी बाबूराम ने कहा अगर कोई इसमें त्रुटि है तो उसे तुरंत ठीक किया जाए।
