


खरीक थाना क्षेत्र के लोदीपुर गंगा दियारा में अपराधिक गिरोह के बीच जमकर गोलीबारी की घटना हुई जिसमें लत्तीपुर दक्षिण पंचायत की मुखिया पति सह गंगा दियारा का कुख्यात निरंजन मंडल का पुत्र कुख्यात राजेश मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया.राजेश को पैर में गोली लगी है.बताया जा रहा है कि कोसी दियारा के सक्रिय अपराधी कुख्यात राजेश कुमार और पप्पू यादव गिरोह के बीच वर्चस्व जमाने को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है.

दोनों तरफ से 50 से अधिक राउंड गोली चलने की बात बताई जा रही है.घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर विनय कुमार, थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचे एवं घायल को इलाज के लिए मायागंज भेजा. जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापामारी की जा रही है.समाचार प्रेषित करने तक दुसरे पक्ष से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. गंगा दियारा में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से पूरा गंगा दियारा में रह रहे किसान और पशुपालक सहमे हुए हैं.
