बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर प्रखंड वार्ड संघ अध्यक्ष रवि प्रकाश भारती ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन सौंप कर वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति का खाता खोलने ,वित्तीय प्रभार और प्रशिक्षण देने का मांग किया हैं. इसकी प्रतिलिपि डीएम, एसडीओ नवगछिया ,डीडीसी भागलपुर ,पंचायती राज पदाधिकारी बिहार सरकार और पंचायती राज पदाधिकारी बिहपुर को भी दिया हैं.
अपने आवेदन में बताया हैं की नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का निर्वाचित होने से नौ महिना हो गया हैं। लेकिन अबतक प्रभार नही मिल पाया हैं.इससे पंचायत का विकास कार्य बाधित हो रहा हैं.वार्ड क्रियांवयन समिति का खाता नही खुल पाया हैं और ना ही वित्तीय प्रभार और प्रशिक्षण दिया गया हैं.पंचायत के कार्यपालक सहायक किसी भी वार्ड सदस्यों की समस्या नही सुनते हैं ,ना ही पंचायत भवन में बैठते हैं.पंचायत सचिव भी वार्ड सदस्यों की अनदेखी करते हैं। वार्ड संघ अध्यक्ष द्वारा पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायक पर कार्रवाई का मांग किया हैं.