भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर में बना नगर निगम का पहला पार्षद कक्ष वार्ड नंबर 21 में
भागलपुर, मुख्यमंत्री गली-गली पक्की करण निश्चय योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 21 के सुकुल टोला लेन एवं चिरंजीवी बॉस लेन के बचे भाग में पथ एवं नाला का निर्माण कार्य के साथ साथ संसाधन योजना अंतर्गत कांग्रेस भवन के पीछे पार्षद कक्ष वार्ड कार्यालय का निर्माण कार्य किया गया इसके तहत आज नगर निगम भागलपुर वार्ड नंबर 21 के पार्षद भवन का उद्घाटन एवं सुकुल टोला के शेष भाग का शिलान्यास भागलपुर के महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल के द्वारा किया गया वही इस कार्यक्रम के दौरान उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन भी मौजूद थे ,
यह नाला का निर्माण 44 लाख 58 हजार 900 की लागत से बनना तय हुआ है वही पार्षद कक्ष में 9 लाख 81 हजार 929 की लागत से किया भवन निर्माण किया गया है ,वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद संजय कुमार सिन्हा के द्वारा की गई कार्यक्रम के दौरान दर्जनों समाजसेवी एवं ग्रामवासी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान महापौर ने वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया।
गौरतलब हो कि भागलपुर नगर निगम में यह पहला पार्षद कक्ष बनाया गया है जिसका उद्घाटन डॉक्टर वसुंधरा लाल ने फीता काटकर किया।