नवगछिया में अच्छे डॉक्टर नहीं के बराबर हैं, डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है, क्योंकि वह लोगों की जान बचाते हैं लेकिन नवगछिया में झोलाछाप डॉक्टर गली गली में अपने क्लिनिक खोल चुके हैं, जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज करते हैं, जो संगीन अपराध है यहां तक की गर्भवती महिलाओं का डिलीवरी भी करवाने का काम करते हैं, जिससे कई बार नवगछिया में बच्चा या जच्चा की मृत्यु हो चुकी है, यह संगीन अपराध है इस प्रकार के बिना डिग्री के डॉक्टर जो क्लिनिक चला रहे हैं, या जो भी इनको सहयोग करते हैं, उन सभी पर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और नवगछिया के लोगों से भी मेरी प्रार्थना है, कि किसी भी झोलाछाप डॉक्टर के यहां अपने परिवार बच्चे एवं बुजुर्ग को नहीं दिखाए, डिग्री वाले अच्छे डॉक्टर को ही दिखाए सभी झोलाछाप डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग को भी ध्यान केंद्रित करते हुए कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, अगर नवगछिया पूर्ण जिला बन जाता तो यहां निश्चित अच्छे-अच्छे प्राइवेट हॉस्पिटल एवं सभी विभाग के डॉक्टर अपना अपना क्लीनिक जरूर चलाते l नवगछिया अभी तक जिला नहीं बना यह भी दुर्भाग्य है ।
वार्ड पार्षद मुन्ना भगत नें कहा – ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर November 3, 2024Tags: Ward parshad