


नवगछिया नगर परिषद के वार्ड नंबर छह सिमरा के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बबलू झा को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एसआई चंदन झा पर गोली मरवाने का आरोप

घायल बबलू झा ने अस्पताल में पुलिस को बयान दिया कि खगड़िया में पदस्थ एसआई चंदन झा जो रिश्ते में चाचा लगते हैं ने गोतियारी विवाद में उन्हें गोली मरवाने की साजिश रची। बबलू झा के मुताबिक, उन्हें फोन कर शिव मंदिर बुलाया गया, जहां तीन व्यक्ति पहले से मौजूद थे। बातचीत के दौरान उन्होंने सिगरेट पी और वापस लौटने लगे, तभी दो व्यक्ति बाइक पर सवार हो गए और तीसरे ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके पीठ में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक से नवगछिया की ओर फरार हो गए।
पुराना जमीन विवाद कारण बताया जा रहा
बबलू झा ने बताया कि एसआई चंदन झा उनके गोतिया के ही हैं और दोनों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची। अनि अजित कुमार ने बबलू झा से पूछताछ की। घायल बबलू झा का भागलपुर के ही डॉ० एन के यादव के क्लीनिक में इलाज चल रहा है .
पुलिस जांच में जुटी, अधिकारी चुप्पी साधे
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन वरीय पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
