


नारायणपुर के जयपुर चूहर पूरब पंचायत की मुखिया रंजीता कुमारी की अध्यक्षता में उनके निजी आवास पर शनिवार की संध्या पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ विनोद कुमार की टीम व पंचायत के वार्ड सदस्यों के बीच फलेरिया रोग की जांच के लिए आवश्यक बैठक की गई. चिकित्सा प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पंचायत में तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर 8 , 9 व 10 जनवरी को लगाया जायेगा. जिसकी व्यापक प्रचार प्रसार व माइकिंग की जायेगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि किशोर पंडित, स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, अजीत कुमार, राजेश कुमार शर्मा, आरिफ अली, अजय ठाकुर, बसीर खां, योगेंद्र रविदास, अभय पंडित आदि मौजूद थे.

