


नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के आशाटोल में रविवार को कार्यकार्ता सम्मान सप्ताह को लेकर पैक्स अध्यक्ष महाराज शर्मा को विधायक ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. जिला महामंत्री संजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश के निर्देश पर छः अप्रैल से चौदह अप्रैल तक कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह मनाया जा रहा है. मौके पर मंडल अध्यक्ष बिहपुर प्रभु नंदन चौधरी,पूर्व जिला प्रवक्ता प्रो. गौतम कुमार, ई .कुमार गौरव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव, पूर्व प्रखंड महामंत्री शशिभूषण यादव,देवव्रत, पंकज ,पिंकु सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
