नवगछिया
इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी का जलस्तर गुरुवार को वार्निंग लेबल से 58 सेंटीमीटर ऊपर है. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वार्निंग लेबल 30.60 मीटर है. जबकि गंगा नदी गुरुवार को 31.18 मीटर पर बह रही है।बताते चलें कि इस वर्ष गंगा नदी मे अब तक के अपने उच्चत्तम जलस्तर के रिकार्ड 33.45 को तोड कर नया जलस्तर 33.50 मीटर बनाया है. जलस्तर में.
भारी वृद्धि के कारण गंगा नदी मे इस बार स्पर संख्या पाँच एन वन व स्पर संख्या छह तथा स्पर संख्या दो व तीन के बीच मुख्य तटबंध डिमाहा गाँव के निकट ध्वस्त हो गया था. जिस कारण इस्माइलपुर प्रखंड में भारी तबाही हुई है तथा वीरनगर के निकट स्पर संख्या छह एन व स्पर संख्या सात के बीच मुख्य तटबंध का आधा से अधिक भाग गंगा नदी में समा गया है. हालाँकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव से बचाव हेतु नये सिरे से कटाव निरोधी कार्यों का प्राक्कलन बनाने की कवायद में जुटा हुआ है।