


नवगछिया : वारंटी के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नवगछिया व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम तृतीय के आदेश पर हत्याकांड के आरोपित कटिहार जिला के कुर्सेला थाना के कटरिया निवासी मिट्ठु झा, गोपालपुर थाना के चपरघट निवासी जयचंद कुमार के विरूद्ध इश्तिहार चिपकाया गया. ढोल एवं डुगडुगी बजाकर कोर्ट में समर्पण करने के लिए कहा. यह भी बताया कि कार्ट में समर्पण नहीं करने पर घर को कुर्क कर लिया जायेगा.

