


नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव से भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर बुधवार की रात वारंटी बलाहा निवासी पुष्पराज यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा.अन्य मामले में फरार चल रहे न्यायालय का वारंटी बलाहा के दिलीप शर्मा व बीरबन्ना के लालू महतो के घर पुलिस द्वारा गुरुवार को कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गयी . उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पीएसआई आकंक्षा सिन्हा ने मोटर चोरी के आरोपित बलाहा गांव के आयुष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा.

