


नवगछिया | गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत कई ऐसे विद्यालय हैं जहां वरीय पदाधिकारी और शिक्षा विभाग के आदेश के विपरीत अभी भी लकड़ी के चूल्हे पर मध्यान भोजन बन रहा है। गौरतलब हो की नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने सख्त हिदायत दी है की किसी भी विद्यालय में लकड़ी के चूल्हे पर खाना नहीं बनना चाहिए। शिक्षा विभाग के आदेश के विरुद्ध और वरीय पदाधिकारी के निर्देश का कुछ विद्यालय पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। वही नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय झा ने कहा कि शिक्षा विभाग के विपरीत कार्य करना अनुचित है जिसके लिए कार्रवाई की जाएगी।
