


नवगछिया – समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर नवगछिया में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि सांसद रहते हुए शरद जी को नजदीक से जानने का मौका मिला. वे कई बार उनसे मिले. पूर्व सांसद ने कहा कि शरद जी जनता के नेता थे और जनहित की राजनीति से उन्होंने कभी समझौता नहीं किया. शरद जी का चले जाने से वे काफी मर्माहत हैं. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष कौशल जायसवाल, नगर महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, मुकेश राणा, युवा राजद प्रवक्ता शुभम यादव यादव, जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया समेत अन्य ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.
