नवगछिया पुलिस जिला में वाहनों से अवैध वसूली का सिलसिला रूकने वाला नहीं हैं। नवगछिया एनएच 31 पर हरैक थाना की पुलिस वाहनों से अवैध वसूली करती हैं। खरीक थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली करते हुए एक वीडीओ वायरल हुआ हैं। जिसमें सादे लिवास में पुलिस जीप के सामने एक व्यक्त वाहन को हाथ देकर अवैध वसूली कर रहा हैं। ज्ञातव्य हो कि 20 नवंबर में भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार खरीक थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन से अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। पुलिस जवान व होमगार्ड जवान को डीआईजी ने नवगछिया एसपी को सौंप दिया था।
जिसमें पुलिस गाड़ी चालक, पुलिस मुंसी, तीन होम गार्ड जवान को निलंबित किया गया था। किंतु इसके बावजूद एनएच 31 पर पुलिस द्वारा वाहन चालकों से सरेआम वसूली होती हैं। वसूली का कोई समय सीमा निर्धारित नहीं हैं। दिन रात किसी भी समय वसूली जारी रहती हैं। पशु हाट के समय तो यह नजारा सरेआम देखा जा सकता हैं। उस दिन हरेक थाना क्षेत्र में पुलिस जीप पशु लोड वाहनों से वसूली करते हुए दिख जायेंगे। रंगरा ओपी क्षेत्र में चापर ढाला के पास, ओवरब्रीज के पास एवं मुरली चौक के पास, गोपालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस जीप अपने सीमा क्षेत्र में ढाबा के पास वसूली, परवत्ता थाना के पुलिस खगड़ा, जगतपुर, नवगछिया थाना की पुलिस जिरोमाइल, महदत्तपुर, खरीक , बिहपुर व भवानीपुर थाना की जीप भी एनएच 31 पर अवैध वसूली करते हुए जगह जगह दिख जायेंगे।