- नवगछिया के 154 गांवों तक पहुंच चुकी है पुलिस जनसहभागिता मोटरसाइकिल रैली
- नवगछिया के 256 गांवों और नगर परिषद के सभी वार्डों में पहुंचने की है तैयारी
नवगछिया | पुलिस जनसहभागिता मोटरसाइकिल रैली कार्यक्रम के तहत नवगछिया पुलिस अब तक 154 गांवों में अपनी दस्तक दे चुकी है। रंगरा थाने में मीडियाकर्मियों से मुखातिब नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि नवगछिया नगर परिषद के 20 वार्डों में भी पुकिस पहुंच चुकी है। जबकि अनुमंडल के कुल 256 गांवों और नगर के सभी वार्डों में पहुंचने की योजना है। एसपी ने कहा कि शनिवार तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद रविवार 26 फरवरी को नवगछिया पुलिस जिले के.
सभी थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री वेब टेलीकास्ट के माध्यम से पुलिस कर्मियों और आम लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा अन्य कार्यक्रम में आयोजित किये जायेंगे। नवगछिया पुलिस कार्यालय में भी इस तरह का कार्यक्रम किया जाएगा। 26 फरवरी को स्थानीय लोगों को भी थाने पर बुलाया जाएगा। एसपी ने कहा कि 27 फरवरी को पुलिस केंद्र नवगछिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें पुलिसकर्मी स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे।
होली को लेकर खास चौकसी का दिया गया है निर्देश
नवगछिया एसपी ने कहा कि अगले माह होली है जिसको लेकर सभी थानों के पुलिसकर्मियों को खास चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है. रोजाना शराब बरामद करने का भी निर्देश दिया गया है. खास कर समवर्ती क्षेत्रों के रास्ते शराब तस्करी होने की आशंका है. ऐसी स्थिति में पुलिस को चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
चारो ओपी में लगाया गया कंप्यूटर और प्रिंटर
नवगछिया के सभी थानों में पहले ही कम्यूटर लगा दिया गया था. एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि बचे हुए चार ओपी में भी कम्प्यूटर और प्रिंटर लगा दिया गया है. जबकि सभी थानों में इंटरनेट लगाने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.