

गोपालपुर – माघी पूर्णिमा के मौके पर वैश्विक महामारी कोरोना पर आस्था भारी पडा. हजारों श्रद्धालुओं ने इस मौके पर विभिन्न गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई .गंगा स्थान के बाद श्रद्धालुओं ने अपने -अपने ईष्ट देवों की पूजा अर्चना किया. इस मौके पर बुद्घचक घाट पर अखंड हरिनाम संकीर्त्तन व तिनटंगा करारी जहाज घाट पर गायत्री महायञ का आयोजन किया गया.