नवगछिया – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर तथा अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के तत्वाधान में “हक हमारा भी तो है एट द रेट 75 अभियान के तहत अनुमंडल कारा नवगछिया में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर में बंदियों को उनके अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई.
उक्त कार्यक्रम में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विधिक सेवा समिति के सचिव रवि रंजन, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी तुषार सिंह, पैनल अधिवक्ता वंदना कुमारी, नंदलाल यादव, रजनीश कुमार सिंह द्वारा बंदियों को विस्तार पूर्वक उनके अधिकारों के बारे में बताया गया. इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी दी गई है कि रंगरा और खरीक प्रखंड के गांव में विधिक जागरूकता शिविर चलाकर लोगों को कानून और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है, जिसमें ओम प्रकाश चौधरी राघव नंदन पिंटू कुमार सुमित कुमार समेत अन्य की भी भागीदारी है.