

नवगछिया अनुमंडल परिसर में रविवार को दंडाधिकारी एवं मध्य निषेध पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में नवगछिया थाना के छह कांड में कुल 8170.39 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया. मौके नवगछिया अंचलाधिकारी विश्वास आनंद, थानाध्यक्ष अमर विश्वास, मुख्यालय डीएसपी असरार अहमद, उत्पाद अधिक्षक उमाशंकर प्रसाद, उत्पाद इंस्पेक्टर चंदन कुमार, उत्पाद प्रभारी नवगछिया धन श्री वाला, नवगछिया एसआई राज कुमार सिंह सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.


