


नारायणपुर – रेलवे स्टेशन पर खगड़िया जिला के परबता प्रखंड के भरसॊ निवासी राजेंद्र राय से टिकट कटाने के क्रम में फूफा का रिश्ता जोड़ ठग ने पांच सौ का दो नोट खुदरा कराने के नाम पर लेकर चंपत हो गया. स्थानीय दुकानदार ने चंदा कर पीड़ित दंपति को तीन सौ रुपया अर्थिक मदद किया.आर पी एफ ने बताया कि कोई आवेदन नहीं आया है.
