ढोलबज्जा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कदवा दियारा पंचायत के भरोसा सिंह टोला निवासी योगेन्द्र शर्मा के जमीन पर, मनरेगा योजना के तहत 200 पौधरोपण किया गया. जिसमें 100 एमसोल व 100 मोहगनी के पौधे हैं.
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अशोक सिंह, नवगछिया के कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन कुमार रत्नाकर, पंचायत रोजगार सेवक कुमार शशि शेखर,
मनरेगा कर्मी मृत्युंजय सिंह, वार्ड राजेश कुमार राय, सुनिल साह, पुलिस सिंह, पंचायत तकनीकी सहायक प्रीतम कुमार, व लेखापाल रवीश कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
वहीं मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि- पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पंचायत में इस वर्ष मनरेगा योजना के तहत सरकारी व निजी जमीन पर 6000 पौधे लगाए जाना है.
200 पौधे लगाए जाने पर उसकी देखभाल करने वाले वनपाल के रूप में जमीन मालिकों को सरकार के द्वारा एक चपाकल व ₹1584 प्रति माह सहायता राशि भी दिया जा रहा है. जिसका लाभ कोई भी जमीन मालिक पौधरोपण कर इसका लाभ ले सकते हैं.