निरोग रहने के लिए चिंता से रहें दूर , साइलेंट किलर जैसे रोग से रहेंगे दूर-डॉ डीपी सिंह
युवा मोबाइल और नशे की लत से रहें दूर , हाइपरटेंशन भी रहेगा दूर-डॉ भरत भूषण
भागलपुर में चिकित्सकों द्वारा आईएमए और एपीआई के तत्वावधान में वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे को लेकर आज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय से साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें शहर के कई गणमान्य चिकित्सक मौजूद थे, यह कार्यक्रम ब्लड प्रेशर जैसे रोग से कैसे दूर रहा जाए और कैसे नियंत्रित रखा जाए इसको लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के.
लिए किया गया वही कार्यक्रम के दौरान आईएमए के अध्यक्ष डीपी सिंह ने कहा कि साइलेंट किलर अर्थात हाइपरटेंशन जिसके लक्षण देखते नहीं है वह शरीर को अंदर ही अंदर खोखला कर देता है जिससे अचानक ब्रेन हेमरेज होने से लोगों की जान चली जाती है आज के समय में युवाओं में 27 से 30% यह रोग देखने को मिल रहा है जबकि पुराने समय में 50 वर्ष के ऊपर व्यक्तियों को यह रोग होता था इसके लिए डॉ डीपी सिंह ने बताया योगा प्राणायाम एवं व्यायाम लोगों को करना चाहिए जिससे यह नियंत्रित रहता है वहीं.
डॉ भरत भूषण ने बताया कि जिनको भी इसकी शिकायत है उन्हें नमक की मात्रा काफी कम उपयोग में लानी चाहिए साथ ही साथ उन्होंने बताया अगर किसी रोगी को ब्लड प्रेशर की दवा चल रही हो तो अपने मन से बंद कभी नहीं करना चाहिए अगर ऐसा करते हैं तो इससे उसकी अचानक डेथ हो सकती है साथ ही साथ चिकित्सकों ने यह भी बताया कि 140 बटा 90 के बीच हर समय अपने ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखें और बीच बीच में चेकअप भी कराते रहें।
वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे के इस साइकिल जागरूकता रैली में शहर के दर्जनों चिकित्सक एवं कई गणमान्य लोग मौजूद थे।