विपिन ठाकुर, वरीय पत्रकार
गोपालपुर : वर्चस्व की लड़ाई में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में लगातार लाशें गिरने का सिलसिला जारी है. पिछले वर्ष ग्रामीण चिकित्सक विनीत यादव की हत्या गोली मारकर आपसी अदावत में कर दी गई. विनीत की हत्या के पूर्व भाई टुनटुन यादव उर्फ चुन्नु यादव व मुन्ना यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. मुन्ना यादव के पेट में अभी भी गोली फसा हुआ है.
बताते चलें कि मृतक ग्रामीण चिकित्सक विनीत यादव हत्या का नामजद आरोपित था. आज इस्माइलपुर में मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सामने मृतक ग्रामीण चिकित्सक विवाद के भाई बुलबुल यादव को गोली मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व बाले यादव की हत्या के बदले के रूप में बुलबुल को गोली मारने की घटना को देखा जा रहा है. पिछले तीन महीने में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में हत्या व लूट की कई घटनाएँ हुई हैं. परन्तु पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं है.
एक निजी फाईनेंस कंपनी के कर्मियों से छोटी परबत्ता के पास बेख़ौफ अपराधियों ने हथियार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. गंगा पार दियारा में सागर यादव की हत्या, कल्लू उर्फ लालू की हत्या जैसी घटना में पुलिस सिर्फ अभी तक पोस्टमार्टम तक ही सीमित है. केलाबारी में जमीन विवाद में भाई द्वारा भाई की हत्या जैसी घटना में पुलिस लाचार व बेबस दिख रही है. हालाँकि पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि टीम गठित कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.