नारायणपुर : मधुरापुर बाजार स्थित रामजानकी ठाकुरबारी प्रांगण में रविवार को वैश्य चेतना समिति द्वारा सभी वैश्य उप जातियों की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र नारायण पोद्दार व मंच संचालन पंकज पोद्दार ने किया. सेवानिवृत्त डीडीसी रविकांत चौरसिया ने कहा कि वैश्य समाज के ऊपर लगातार लूट , हत्या शोषण – दोहन अपहरण हो रहा है. सभी राजनीतिक दल सिर्फ वैश्य का वोट लेते हैं और हम लोगों को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है.
वैश्य उपजाति के लोग संगठित होकर सरकार से वैश्य सुरक्षा अधिनियम की मांग करते हैं .
वैश्य चेतना समिति के युवा अध्यक्ष एमएलसी प्रत्याशी डॉ संजीव पोद्दार ने कहा कि वोट हमारा ,राज तुम्हारा नहीं चलेगा .जो दल वैश्य का करेगा तिरस्कार , नहीं बनेगी उसकी सरकार का नारा देते हुए कहा आगामी चुनाव में अगर राजनीतिक दल हम लोगों को सम्मानजनक सीट नहीं देगी तो हम लोग निर्दलीय मैदान में अपने प्रत्याशी को उतारेंगे जब तक राजनीति भागीदारी हम लोगों को नहीं मिलेगी तब तक हम लोगों का चौमुखी विकास नहीं हो पाएगा. उमेश शर्मा ने संगठन पर बल देते हुए कहा कि हमलोग 30% हैं. हमें अपना हक चाहिए .इस दौरान सर्वसम्मति से सुनील कुमार गुप्ता को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया.इस बैठक में मुख्य रूप से प्रो0 अजित कुमार (सचिव,पूर्वी जोन,एन्टी करप्सन कमिटी),गोपाल शर्मा , रंजीत गुप्ता डॉ सुभाष विद्यार्थी शंकर गुप्ता , छतरी पंडित, कुंदन राज पोद्दार, प्रो राजीव पोद्दार पप्पू सुनील कुमार प्रीतम, दामोदर पोद्दार गोपाल शर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे