नवगछिया | सड़क व पुल पुलिया की मेटेनेंस को लेकर इस्माईलपुर के जिला परिषद् विपिन मंडल अनुमंडल परिसर में अनिश्चित कालिन धरना देंगे। इस संबंध में जिला परिषद ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया था। सड़क व पुलियों की बदहाल स्थिति के लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारी एवं संवेदक द्वारा मिलकर व्याप्त भष्ट्राचार करने के विरोध में अनिश्चित कालीन धरना आज से दिया जायेगा।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को दिए आवेदन में अनुसार संबंधित विभाग को सड़क मरम्मत करने के लिए पत्राचार किया गया। किंतु सड़क की मरम्मत नहीं किया गया। इस संबंध में सात सितंबर वर्ष 2022 के दिए आवेदन में जबाव आया विभिन्न पुल पुलियों का मरम्मत कार्य चल रहा है। इस पर सामुहिक धरना देने का कोई औचित्य नहीं है। पत्राचार के तीन माह बीत जाने के बाद भी किसी सड़क पर ना तो अनुरक्षण का कार्य किया गया। और न ही निर्माणधीन सड़क के कार्य को ससमय पूरा किया गया।
अदि अनुरक्षण का कार्य किया गया हैं तो सारे अनुरक्षण कि राशि का बंदरबाट किया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल नवगछिया के पदाधिकारी के द्वारा व्याप्त भष्ट्राचार किए जाने के विरोध में सामुहिक रूप में अनुमंडल परिसर में आज से अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा। जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने विधि व्यवस्था बनाए रखने लिए ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य मंडल के कनीय अभियंता गणेश कुमार को दंडाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्ति किया है। वहीं मौके पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की भी प्रतिनियुक्ति की मांग की गई है।