नवगछिया। बिहपुर प्रखंड मुख्यालय के मैदान में बुधवार को वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी मैच का उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया गया। मौके पर उद्घाटनकर्ता सह कमेटी के सदस्य रवि कुमार, अंशु कुमार, मिलन कुमार एवं बिहपुर के नवयुवक सहित बिहपुर क्षेत्र के समाजसेवियों ने फीता काटकर किया। वहीं उद्घाटन मुकाबला झंडापुर बनाम खैरपुर के बीच खेला गया। वही झंडापुर ने टॉस जीत कर खैरपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खैरपुर की टीम ने 8 विकेट गंवाकर कुल 195 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए झंडापुर की टीम 154 रन पर ही सभी विकेट गंवा दिए।
खैरपुर के खिलाड़ी परवेज को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। परवेज ने 54 रन तथा सत्यम ने 38 रन का योगदान दिया। वहीं झंडापुर की ओर से गेंदबाजी में जानकी रमन ने 3 विकेट तथा गौरव और अमन ने एक-एक विकेट लिया। वही खैरपुर के तरफ से रवि शंकर ने तीन विकेट, बंटी और गौतम ने दो-दो विकेट लिये। इस तरह खैरपुर ने 41 रनों से जीत हासिल कर लिया। निर्णायक की भूमिका में प्रशांत कुमार उर्फ डिंपल और नंदन कुमार थे। स्कोर राहुल प्रजापति व कॉमेंटेटर अंशु कुमार, मो ईमान अली, मिथुन कुमार मौजूद थे।