


नारायणपुर : पहाड़पुर हाई स्कूल मैदान में रविवार को वायसीसी किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पहाड़पुर व कुशहा के बीच खेला गया. जिसमें कुशहा की टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाया. पहाड़पुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन ही बना पाये. इस तरह कुशहा की टीम 40 रनों से जीत हासिल की. इससे पूर्व मैच का उद्घघाटन टीएनबी कॉलेज के प्रोफेसर डा रतन मंडल ने फीता काटकर कर किया. मैच समापन पर विजेता टीम को प्रो रतन मंडल, प्रमोद नागर, चंदन कुमार वाक्षी, नंदन कुमार ने संयुक्त रूप से
ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर विंदेश्वरी शर्मा , ज्योतिष शर्मा , मिथुन कुमार, सुधीर शर्मा , अजीत कुमार व अन्य मौजूद थे.

