भागलपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर करहरिया गांव निवासी 38 वर्षीय यदुनंदन की संदिग्ध मौत की गुत्थी को भागलपुर पुलिस दूसरे दिन भी नहीं सुलझा पाई है। पुलिस और परिजनों को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
यदुनंदन की पत्नी ने आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय थानेदार गणेश की अनदेखी के कारण बबलू यादव और शिवालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। एसपी ने मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी लेने के लिए जगदीशपुर का दौरा किया। परिजनों ने एसपी को थानेदार की लापरवाही की शिकायत की और यदुनंदन की मौत को दबंगों की कारस्तानी बताया।
परिजनों का कहना है कि अवैध बालू उत्खनन को लेकर जलधर यादव और अन्य के साथ पुरानी अदावत थी, जिसकी जानकारी उन्होंने 4 अगस्त को थाने में दी थी। बावजूद इसके, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण दबंगों का हौसला बढ़ गया। बुधवार को बबलू यादव ने यदुनंदन को घर से बुलाकर उसे धमकी दी, जिसके बाद उसकी संदिग्ध मौत हुई।
सिटी एसपी के. रामदास ने कहा कि हर पहलू की जांच की जा रही है और परिजनों को न्याय का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि थानेदार की लापरवाही साबित होती है, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।